– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पुलिस की सख्ती के बाद भी धंधेबाज हर रोज नए-नए तरीके अपनाकर शराब की खेप पहुंचाने में जुटे हैं। इसी क्रम में शराब से लदा एक लग्ज़री कार उत्पाद विभाग ने जब्त किया गया। साथ ही एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। मामला कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरौली गांव के समीप की हैं। जहां देर रात संदेह के आधार पर कार की तलाशी में पांच कार्टून शराब बरामद किया गया। पकड़े गए धंधेबाज की पहचान नगर थाना क्षेत्र के फैजल रहमान के रूप में हुई है। पूछ-ताछ में धंधेबाज ने बताया कि हरिहरगंज से शराब लेकर आ रहा हैं और औरंगाबाद में एक जगह डिलिवरी करना है। एसआई मिथिलेश कुमार ने बताया कि चुनाव कार्रवाई के फलस्वरूप एक लग्जरी कार से 43 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। साथ ही एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि अगामी चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थों की ख़रीद फरोख्त के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा। ताकि शराब के तस्करी पर अंकुश लगाया जा सके।