विविध

जनभागीदारी से सफल हो सकता है राष्ट्रीय पोषण मिशन – श्वेता 

       – मिथिलेश कुमार –

मगध हेडलाइंस: अम्बा (औरंगाबाद)। प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को राष्ट्रीय पोषण मिशन पर चर्चा की गई जिसमें प्रखंड क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा बाल विकास परियोजना के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर पोषण पखवाड़ा के उद्देश्य से संबंधित रंगोली बनाई गई। सीडीपीओ श्वेता कुमारी ने आंगनबाड़ी सेविका को बताया कि पोषण मिशन के अंतर्गत बौनापन, दुबलापन एवं एनीमिया को दूर करने का लक्ष्य रखा गया है। इसे दूर करने के लिए हर वार्ड में गर्भवती व धातृ महिलाओं, किशोरियों एवं 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के भोजन में श्री अन्न को शामिल करवाना है तथा आंगनबाड़ी केंद्र पर मोटे अनाज के उपयोग के लिए लोगों को परामर्श देना है। जनभागीदारी से पोषण मिशन को सफल बनाया जा सकता है।

One Comment

  1. This is a very good tip especially to those new to the blogosphere.
    Brief but very accurate info… Thank you for sharing this one.

    A must read post!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer