मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बाइक लूटकांड का देव पुलिस ने सफ़ल उद्भेदन किया है। मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। इसके पास से लूटी गई एक अपाची बाइक बरामद किया गया है। अभियुक्त की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भौरा बिगहा निवासी अमरेश कुमार के रूप में की गई। दरअसल घटना बीते 28 अगस्त की है, जिसमें देव थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरडीह गांव निवासी चंदन कुमार सिंह ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें बताया कि वे घर जा रहें थे तभी रास्ते में दधपी गांव के पास रात करीब 08:30 बजे अज्ञात तीन अपराधकर्मी द्वारा उनका अपाची बाइक छीन लिया गया था। कांड की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। अयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि मामले में एसआईटी का गठन किया गया था जिसमें तकनीकि एवं उपयुक्त साक्ष्यों के आधार पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पूछ-ताछ में उसने बताया कि लूट कांड में तीन लोग शामिल थे जिसमें सिमरा थाना क्षेत्र के अजन्या टोला यादव बिगहा निवासी सुजीत कुमार उर्फ गुड्डू एवं मुन्ना कुमार शामिल हैं। छापामारी दल में जिला आसूचना ईकाई के पुलिस निरीक्षक शंभू कुमार, मदनपुर अंचल पुलिस निरीक्षक मनोज चौधरी, थानाध्यक्ष विकाश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, नीतीश कुमार, सूरज कुमार, सिपाही मुन्ना कुमार, अनिकेत कुमार, पवन कुमार, राकेश कुमार, शिवशंकर कुमार, गृहरक्षक सोविन्द सिंह सहित अन्य शामिल थे।
Check Also
Close
-
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, साक्ष्य छुपाने के लिए शव भी जलायाFebruary 2, 2023
-
हथकड़ी के साथ फरार हो गया था कैदी, ऐसे फिर चढ़ा पुलिस के हत्थेSeptember 15, 2023