औरंगाबाद। बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ औरंगाबाद की मासिक बैठक रविवार को आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ टी.के सिंह ने किया। इस दौरान सर्व प्रथम सीमा पर शहीद हुए सैनिक तथा पूर्व सैनिक की निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट की मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई तथा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
डॉ. टी.के सिंह ने कहा कि सैनिक सूबेदार विकास कुमार की मौत डेंगू से पुणे हो गई। उनका निधन पूर्व सैनिक समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। वे मूलरूप में दाउदनगर थाना अंतर्गत जटा बिगहा के रहने वाले थे।उन्होंने कहा कि पूर्व में शहीद स्मारक व सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा आश्वासन दिया गया था जिसमें फिलहाल अदरी नदी के समीप शौर्य भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अगले माह 16 दिसंबर को विजय दिवस समारोह के रूप में मनाया जाएगा जिसकी विधिवत तैयारी की जा रही हैं।
इस मौके पर उपाध्यक्ष संजय कुमार, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार राय, सचिव जेपी सिंह, भीम सिंह, सुखदेव सिंह, एचडी सिंह, एम के सिंह, कै.सी कृष्णा वेकेशन, प्रेम कुमार ,जगदीश सिंह, अर्जुन कुमार, जितेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, के सिह, के उपाध्याय, रणविजय सिंह, रामदेव कुमार सिंह, सुखदेव कुमार सिंह, एसपी सिन्हा, एस पी गुप्ता, शंभू शरण, म मिश्रा, अशोक सेन, सुनील प्रसाद सिंह, विश्वनाथ सिंह, बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे।