औरंगाबाद। अज्ञात ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गयी। दरअसल यह घटना नबीनगर रेलवे स्टेशन के समीप की है। मृतका की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के चन्द्रगढ़ गांव निवासी उमाशंकर सिंह के 58 वर्षीय पत्नी कुमकुम देवी के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला अपने घर से बक्तरपा गांव एक रिश्तेदार से मिलने के लिए नबीनगर रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रही थी। लेकिन रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अचानक एक अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गयी जिसके कारण उनकी मौत हो गयी।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है।