– मिथिलेश कुमार
कुटुंबा (औरंगाबाद) प्रखंड कार्यालय के किसान भवन में बुधवार को कृषि विभाग आत्मा की ओर से किसान गोष्ठी एवं प्रक्षेत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. अनुप चौबे के द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि, जल जीवन हरियाली, आकस्मिक फसल, रबी फसल के तैयारी कैसे करें तथा खरीफ मौसम में धान में होने वाले बीमारी के रोक थाम जानकारी दी गई।
किसानों द्वारा फसल में लगने वाले रोग के बारे में पूछे जाने पर वैज्ञानिक अनूप चौबे ने बताया कि शीथ ब्लाइट रोग खरीफ फसल में लग रहा है। इससे बचाव के लिए एक सप्ताह के लिए खेतों से पानी निकाल दें। यूरिया का प्रयोग नहीं करें। बेलाडीमाइसीन दवा से रोग पर नियंत्रण किया जा सकता है। प्रति हेक्टेयर 1.5 लीटर वेलाडीमाइसीन दवा को 600 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रिंकलर से छिड़काव करें।
इस कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्णदेव नंदन चौधरी, प्रखंड तकनिकी प्रबंधक नरेश प्रसाद , सहायक तकनिकी प्रबंधक सनी कुमार, देव रंजन कुमार वर्मा, प्रवीण सिंह योगेंद्र कुमार, दीपक कुमार सिंह, अकाश कुमार आदि कृषि समन्वयक एवम किसान सलाहकार उपस्थित थे।