– डी के यादव
कोंच। अनुमंडल कार्यालय टिकारी के सभागार भवन में मंगलवार को नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जनप्रतिनिधियों के शपथ के बाद प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव कराया गया जिसमें प्रमुख पद के लिए दो उम्मीदवारों देवमती देवी (अनिल यादव की माँ) तथा मणि देवी (कमलेश शर्मा की माँ) ने नामांकन दाखिल किया जिसमें अनिल यादव की माँ को 11 मत तथा कमलेश शर्मा की माँ को 14 मत प्राप्त हुए। इस तरह से मणि देवी को अधिक मत आने पर विजय घोषित किया गया। वहीं, उप प्रमुख के लिए दो लोगों ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें कोंच के दिवंगत मृत्युंजय दास की पत्नी बेवी देवी को चुना गया है। बताते चलें कि मणि देवी को प्रमुख तथा बेवी देवी को उप प्रमुख पहली बार प्रखंड में चुना गया। इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी करिश्मा कुमारी द्वारा इन निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं इन प्रतिनिधियों ने इस मौके पर जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है और जनहित से जुड़े कल्याणकारी मुद्दों का लाभ जानता को दिलाने की बात कही है।