
औरंगाबाद। बढ़ती ठंड को देखते हुए रोटरेक्ट क्लब मौर्य के द्वारा रविवार को देव प्रखंड के पातालगंगा मंदिर स्थित सैकड़ों गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण किया गया। कपड़े पाकर वे सभी काफी खुश दिखे। वहीं संस्था के सदस्यों को धन्यवाद दिया। मौके पर संस्था के अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। इनकी जरूरतों को महसूस कर मदद के लिए हम सभी आगे आना चाहिए। तभी समाज आगे बढ़ेगा। खासकर ऐसे वक्त में जब कोरोना संकट का दौर चल रहा हो जिसमें आम जनता परेशान है तो हमें जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने मोहल्ले व आसपास में बेसहारा जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण कर इस मुहिम में हमारे साथ जुड़े हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक छोटी सी कोशिश कर बड़ी राहत दे सकें। इस दौरान संस्था के सचिव नवीन ठाकुर, इंटरनेशनल सर्विस डायरेक्टर दीपक ठाकुर, रामजी कुमार, आलोक गुप्ता, संतोष गुप्ता, मनीष गुप्ता, विनय गुप्ता सहित कई मैजूद थे।