
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ओझा – गुनी का आरोप लगाकर 80 वर्षीय बुजुर्ग के साथ मारपीट मामले में एक आरोपित को नरारी कलां खुर्द थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपित परसा गांव निवासी अर्जुन पासवान हैं। थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ओझा – गुनी का आरोप लगा कर मारपीट मामले में उस गांव निवासी सुमित पासवान ने अर्जुन पासवान एवं लाल मोती पासवान सहित आठ व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया था जिसमें बताया कि ओझा – गुनी का आरोप लगाकर उनके साथ आरोपियों ने मारपीट की हैं। इस मामले में दूसरे पक्ष से भी मुकदमा दर्ज करवाया गया था जिसमें दोनों पक्ष से कुल – 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसी क्रम में मंगलवार की शाम एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया। वहीं कांड के अन्य अभियुक्तों की तालाश की जा रही है।