
मगध हेडलाइंस : औरंगाबाद। निर्माणाधीन एक मकान से लोहे की रिंग और छड़ चोरी कर भाग रहे एक आरोपित को नगर थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपित नवाडीह निवासी सोनू कुमार हैं। इसके विरूद्ध शाहगंज निवासी चंदन गुप्ता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें बताया कि आरोपी थाना क्षेत्र के न्यू एरिया में उनके निर्माणाधीन मकान से लोहे की रिंग और छड़ लेकर देर रात भागने लगा। शोर मचाने पर स्थानीय लोगों द्वारा धर दबोचा गया। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके अलोक में पहुंची पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि चोरी के आरोप में पकड़े गए एक आरोपित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।