– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) लगातार स्वास्थ्य विभाग के सतर्कता के बावजूद चौथे दिन रविवार को महदीपुर गांव से दो डायरिया के मरीज गोह अस्पताल में पहुंचे। जहां के मौजूद चिकित्सको द्वारा इलाज किया जा रहा। पता चला है कि महदीपुर गांव में हुए डायरिया से एक बच्ची की मौत व दो दर्जन से अधिक लोग की आक्रांत के बाद को लेकर स्वाथ्य कर्मी ने नलजल के पानी को दूषित बताते हुए महदीपुर गांव के वार्ड नंबर 13 में लगे नलजल की सफ्लाई को बंद करा दिया था। उसके बाद से ग्रामीण नलजल के पानी को नही पिया था, बावजूद पहले दिन का ही असर दूसरे दिन भी देखा गया और आधा दर्जन लोग डायरिया से पीड़ित होकर अस्पताल में भर्ती हुए थे। तीसरे दिन एक भी मरीज अस्पताल नही पहुंचे लेकिन पहले दिन का ही असर चौथे दिन भी देखने को मिला और दो डायरिया से संक्रमित मरीज अस्पताल पहुंचे जहां के चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया डायरिया से संक्रमित मरीज भागरित साव एवं रीता देवी ने बताया कि हमलोग पानी घर मे उबाल के पी रहे है बावजूद पहले दिन का ही असर हुआ जिससे हमलोग उल्टी व दस्त होना सुरु हो गया। इधर आयुष चिकित्सक अर्जुन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सतर्क है।लोग को ऐतिहात बरतने की सलाह लगातार दे रहा है।गांव में काफी सुधार भी हुई है। शनिवार को एक भी मरीज नही आये थे रविवार को दो मरीज आये है जिनका इलाज किया जा रहा है। स्थिति में सुधार भी हुई है। मरीज खतरे से बाहर हैं।