
मगध हेडलाइंस: दाउदनगर (औरंगाबाद)। एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआ बाजार रोड स्थित लाल मार्केट में टीओपी का उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के बाद एसपी ने बताया कि टीओपी खोलने का मुख्य उद्देश्य अपराध कर्मियों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए असामाजिक तत्वों पर निगरानी करना, अपराध पर नियंत्रण करना एवं घटना के उद्वेदन में स्थानीय पुलिस को सहयोग करना प्रमुख रूप से शामिल है, जिससे क्षेत्र में अमन व शांति कायम रहे। उन्होंने बताया कि भखरुआ मोड़ टीओपी का कार्य क्षेत्र भखरुआं मोड़, सब्जी मंडी, मौलाबाग, ब्लॉक एरिया, बिगन बिगहा, अमृत बिगहा, पटवा टोली, पुरानी बाजार, किला एरिया, गुलाम सेठ चौक, बालूगंज एवं ठाकुर बिगहा तक है। टीओपी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उक्त क्षेत्र के आम जनों से समन्वय स्थापित करेंगे तथा पुलिस से संबंधित समस्याओं को सुनकर निदान कराएंगे। बताया गया कि टीओपी में प्रभारी के रूप में एएसआई नवल किशोर मंडल के साथ पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। मौके पर एसडीओ मनोज कुमार सदर डीएसपी वन नव वैभव, अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन, पुलिस इंस्पेक्टर पवन कुमार, थानाध्यक्ष अंजनी कुमार, सीओ नरेंद्र कुमार, पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार, दीपा ज्योति, ललन प्रसाद यादव, नंदकिशोर यादव समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। मौके पर सामाजिक- राजनीतिक कार्यकर्ता मुन्ना अजीज, महेंद्र पासवान, श्याम बिहारी सिंह, जयप्रकाश सिंह, अरुण कुमार यादव, उपेंद्र तिवारी, विक्रम कुमार, भास्कर तिवारी, सोनू तिवारी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे
Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.