त्यौहार

रामनवमी पर धूमधाम से मनाया गया प्रभु का जन्मोत्सव

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। गुरूवार को ज़िला मुख्यालय के कई जगहों पर रामनवमी धूमधाम से मनाया गया। हवन के बाद उत्साह और भक्तिभाव से लबरेज भक्तों ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जन्म धूमधाम से मनाया। जगह-जगह हवन-पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं, घरों में कन्याओं का भी पूजन किया गया।

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के ब्लांक मोड़ स्थित रामजन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। पूजा पाठ के बाद भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सभी वर्गाें ने शामिल होकर प्रसाद का स्वाद चखा। इस दौरान प्रसाद पाने वाले भक्तों का तांता लगा रहा।

श्री रामनवमी पूजा समिति ब्लॉक कॉलोनी के अध्यक्ष शशि भूषण कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से पूजा-अर्चना और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज हवन – आरती के बाद शांति पूर्वक पद यात्रा निकाली जाएंगी जो शहर के नावाडीह होते हुये शाहपुर – टिकरी समेत अन्य इलाकों का भ्रमण कर पुनः ब्लांक मोड़ पर संपन्न होगा। इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शांति पूर्वक भाग लेंगे। इस अवसर पर जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग प्राप्त होता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer