
डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद)पूर्व सैनिक संघ के अनुमंडल स्तरीय बैठक मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में अनुमंडल अध्यक्ष जनेश्वर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। शहीद प्रमोद सिंह यादव का स्मारक बनाने पर बैठक में चर्चा की गयी। संघ के कार्यालय के लिये जमीन की मांग करने का निर्णय लिया गया। बैठक में राजाराम सिंह, आरबी भगत, राम विजय सिंह, सुमेश्वर सिंह, चंद्रिका यादव, राम उदित सिंह, जावेद अहमद, बेस लाल सिंह, वासुदेव सिंह, केके सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.