
औरंगाबाद। जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, औरंगाबाद के द्वारा ठंड से बचने के साथ ही आम जन मानस को इससे बचने की दिशा-निर्देश जारी किया गया। अनावश्यक घर से बाहर न जाएं और यथा संभव घर में ही सुरक्षित रहे (विशेषकर वृद्ध, बीमार एवं बच्चे)। यदि घर से बाहर जाना आवश्यक हो तो गर्म कपड़े पहन कर ही निकलें एवं अपने सिर, चेहरे एवं पैर को भी उपयुक्त गर्म कपड़े से ढक लें। समाचार पत्र, रेडियो एवं टेलिविजन के माध्यम से मौसम की जानकारी लेते रहें। शरीर में उष्मा के प्रवाह को बनाये रखने के लिए पौष्टिक आहार एवं गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें। कमरों में जलती हुई लालटेन, दीया एवं कोयले की अंगीठी का प्रयोग के बाद उसे अच्छी तरह से बुझा दें। हीटर-ब्लोअर आदि का प्रयोग करने के बाद स्विच ऑफ करना न भूलें अन्यथा यह जानलेवा हो सकता है। उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के मरीज तथा हृदय रोगी चिकित्सक की सलाह जरूर लेते रहें तथा सामान्यतया धूप होने पर ही घर से बाहर निकलें। विशेष परिस्थिति में नजदीकी सरकारी अस्पताल से अविलम्ब चिकित्सीय परामर्श लें। पशुओं का बथान गर्म रखने की समुचित स्यवस्था करें। पशुओं को ठंड लगने पर पशु चिकित्सक की सलाह लें। साथ ही जिले में असहाय लोगों के लिए सभी अंचल में विभिन्न चौक-चौराहों पर जिला प्रशासन के द्वारा आलाव की व्यवस्था सुबह-शाम दोनों समय किया गया है। इसके अतिरिक्त असहाय व्यक्तियों हेतु जिले के समाजिक सुरक्षा के तहत जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा कंबल का वितरण भी किया गया है। जिले में ठंड से बचाव हेतु विभिन्न स्थानों पर आश्रय स्थल की भी व्यवस्था की गई है। जिसमें असहाय व्यक्ति रात में शरण ले सके।