
(मिथिलेश कुमार)
मगध हेडलाइंस: अंबा (औरंगाबाद)। बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति द्वारा कामेश्वर नाथ धाम मंदिर कुटुंबा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में सोमवार को 22 जोड़ों की शादी कराई गई। इस दौरान सांसद सुशील सिंह, क्षेत्रीय विधायक सह सत्तारूढ़ दल सचेतक राजेश कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि ई. सुबोध सिंह, अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद प्रदेश महासचिव संजय पासवान, मुखिया अनीता कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि चुनमुन सिंह, पंचायत समिति चंद्रशेखर सिंह आदि लोग उपस्थित हुए।
सांसद सुशील सिंह ने समारोह का उद्घाटन फीता काटकर किया। उन्होंने सामाजिक उत्थान कार्य के लिए बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की सराहना की। विद्वान पंडितों हिंदू रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चारण कर वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न करवाया। वैवाहिक जोड़े को फोल्डिंग बेड, सिलाई मशीन, बर्तन सेट, तोशक तकिया, कंबल, बाल्टी, बक्सा आदि उपहार तथा सुखी वैवाहिक जीवन के आशीर्वाद के साथ विदा किया गया।
समिति के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने कहा कि समाज से दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के उद्देश्य से इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। गरीब के घर बेटी पैदा होना अभिशाप सा बन गया था। दहेज के डर से कई बेटियां को नहीं मार दी जाती हैं। बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति ने दहेज एवं अन्य कुरीतियों से मुक्त समाज निर्माण की पहल की है जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। लोगों का सहयोग मिलने से हमारा मनोबल काफी बढ़ता है और भविष्य में बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग के बगैर सामूहिक विवाह का आयोजन कर पाना मुश्किल था। उन्होंने सहयोगी सदस्य सह स्वागतकर्ता राकेश सिंह,नीरज पाठक , मनेष सिंह, विकास कुमार सिंह, मधुसूदन पाठक, प्रदीप सिंह, युगेश सिंह, कमलेश सिंह, रणविजय सिंह, रामानुज सिंह, मृत्युंजय सिंह आदि लोगों का आभार जताया है।