मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में औरंगाबाद ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई छापामारी के दौरान 2295 लीटर देसी शराब, 31 लीटर महुआ चुलाई शराब, 880 लीटर स्प्रिट (कुल- 3206 लीटर शराब) एवं 500 मी.ली. की 2136 बोतल विदेशी शराब (कुल-1068 लीटर शराब) बरामद किया गया है। वहीं शराब सेवन में 02 व्यक्ति तथा 07 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार एवं 01 ट्रैक्टर तथा 02 पिकअप जब्त किया गया है जिसमें मुफ्फसिल थाना द्वारा शराब सेवन में 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया हैं। टंडवा द्वारा 10 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद एवं 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं।
मदनपुर द्वारा 1635 लीटर देसी शराब तथा 1068 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। साथ ही शराब सेवन में 01 व्यक्ति तथा 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 01 ट्रैक्टर एवं 01 पिकअप जब्त किया गया हैं। देव द्वारा 06 लीटर चुलाई महुआ शराब बरामद तथा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं। कासमा थाना द्वारा 15 लीटर चुलाई महुआ शराब बरामद तथा 02 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं।
दाउदनगर थाना द्वारा 600 लीटर देेेसी शराब तथा 880 लीटर स्प्रीट, 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 01 पिकअप जब्त किया गया हैं। हसपुरा थाना द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।