डीके यादव
गया। कोच प्रखंड के तिनेरी पंचायत के तिनेरी गांव में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुनील दत्त शर्मा के द्वारा रबी महाअभियान के तहत किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें फसल अवशेष प्रबंधन के महत्व और चुनौतियों की समाधान के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। वही मसुर की उन्नत खेती करने के लिए और चन्ना की खेती करने के लिए पंचायत कौडिनेटर उमाशंकर ने चौपाल में किसानों को समझाया। लोगों को पंचायत एटीएम कृतिका भारती ने बताया कि खरीफ फसलों में कीट व्याधियों का नियंत्रण कर प्रयोग करने को कहा। जल जीवन हरियाली में जैविक खेती, सुक्ष्म सिंचाई, जल स्रोतों का सृजन करने के लिए एटीएम कृतिका भारती और उमाशंकर ने समझाया जिसमें तिनेरी गांव के ग्रामीणों ने चौपाल में भाग लेकर रबी की फसल लगाने को लेकर जानकारी प्राप्त किया जिसमें किसानों ने भाग लिया।एटीएम कृतिका भारती, कृषि समन्वयक उमाशंकर, किसान सलाहकार शिशु कुमार, कृष्णा कुमार सहित अन्य ने भाग लिया और चौपाल में खेती करने के लिए सिखाया।