
कुटुंबा(औरंगाबाद) बिहार सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में विकास कार्य के कसीदे पढ़ रही है। वहीं प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटपा अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस उप स्वास्थ्य उप केन्द्र मटपा में डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सरकार द्वारा भवन निर्माण कराए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के मैनेजमेंट में कमी के कारण लोग इलाज करवाने के लिए प्राइवेट क्लीनिक में जाने को मजबूर हैं। हालांकि स्वास्थ्य उप केन्द्र के रंग रोहन एवं मरम्मत कार्य करवाया गया है परंतु चिकित्सीय सुविधा नहीं मिल पाने के कारण इन सब का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।
स्थानीय लोगों ने उप स्वास्थ्य केंद्र की जमीन का बाउंड्री कर डॉक्टर की नियुक्ति करवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र एक नर्स के भरोसे चल रहा है वह भी कभी-कभी आती है।
(मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट)