औरंगाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर शुरू किये गये अमृत महोत्सव के तहत सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रणव शंकर के निर्देश पर जिले विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो में प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता के नेतृत्व में 26 टीम अर्धविधिक स्वयंसेवको के साथ लेकर घर- घर जा कर लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु जागरूक किये। उनके द्वारा आज रिकॉर्ड 100 ग्रामीण क्षेत्रो में यह कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम के दरम्यान लोगों को उनके विधिक अधिकार एवं उनके लिए सरकार के स्तर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गई। उक्त अधिकारों और कल्यणकारी योजनाओं के लाभ लेने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कैसे सहयोग करता इस विषय मे लोगो को बताया गया। साथ ही जरूरतमंद व्यक्तियों का आवेदन और जानकारी प्राप्त की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार लगातार विभिन्न सामाजिक तथा विधिक मामलों पर औरंगाबाद के जिलों के वासियों को न केवल फिजिकल तौर पर परंतु सोशल मीडिया के द्वारा भी लगातार जागरूक करने का प्रयास कर रही है। इस जागरूकता अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अपने अध्यक्ष के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश, तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी भी लगातार अपना योगदान कर रहे हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौतMarch 13, 2022
-
फ़सल की बचाव के लिए किसान करें ये उपाय : डॉ अनूपOctober 19, 2021
-
जावा महुआ को पुलिस ने किया विनष्टDecember 17, 2021
-
बारात में जा रहे तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रेफरNovember 19, 2021