
औरंगाबाद। शराब के खिलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में खुदवां थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कारोबारी के घर छापेमारी में देसी महुआ शराब बरामद किया गया जबकि कारोबारी फरार हो गया। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार ने बताया कि ज़िले भर में पंचायत चुनाव को लेकर शराब के सेवन, वितरण एवं परिवहन के खिलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में में गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के चातर टोला रघु बिगहा गांव निवासी सर्जुन पासवान के घर शराब का कारोबार किया जा रहा है जिसके आलोक में छापेमारी की गई। जहां से 02 लीटर देसी महुआ शराब पकड़ा गया जबकि कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
2 Comments