
औरंगाबाद। बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। सूचना के आधार पर एक तस्कर को पकड़ने गई सिमरा थाना की पुलिस पर थाना क्षेत्र के दुखी बिगहा में माफिया एवं उसके सहयोगीयों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया जिसमें दो एएसआई रामप्रवेश यादव व उमेश राम सहित एक चालक बिरेन्द्र प्रसाद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उस गांव में छापेमारी की गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस को देख माफिया सुनील सिंह व उसके सहयोगियों ने ताबड़तोड़ पत्थर व लाठी-डंड़े बरसाना शुरू कर दिया जिसमें पुलिस कर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इस दौरान पथराव में दो एएसआई एवं एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थाना की फोर्स ने स्थिति संभली। घायलों का इलाज आनन-फानन में प्राइवेट क्लीनिक में इलाज कराया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में सुनील सिंह सहित चार अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। यह पहला मौका नहीं है जब वह शराब के मामले में पकड़ा गया हो। इसके पूर्व भी वह शराब के मामले में कई बार जेल जा चुका है।
One Comment