डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर प्रखंड के संसा पंचायत से मुखिया पद पर चुनाव मैदान में आ रही ज्योति कुमारी के पति एवं समाजसेवी सोनू कुमार द्वारा लगातार गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर गांवों की समस्या को सुना जा रहा है। उन्होंने बुधवार को भी कई गांव का दौरा किया और ग्रामीणों के समक्ष अपने उद्देश्यों को रखा। सोनू कुमार ने कहा कि एक अक्तूबर को ज्योति कुमारी का नामांकन है। सिर्फ और सिर्फ विकास के संकल्प के साथ ज्योति कुमारी चुनाव मैदान में आ रही हैं। जनता ने मौका दिया तो सबको विश्वास में लेकर क्षेत्र का विकास होगा। ग्रामीणों तक मूलभूत सुविधाओं का लाभ समुचित तरीके से पहुंचाया जायेगा। जनता का आशीर्वाद मिला तो सभी सरकारी योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचाया जायेगा, जिससे उसका लाभ आम जनता को समुचित तरीके से मिल सके। सोनू कुमार ने कहा कि वे गांवों में भ्रमण के दौरान गांव की समस्याओं से भी अवगत हो रहे हैं। आम जनता का भरपूर आशीर्वाद और समर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है।