
डॉ. ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। जिउतिया पर्व पूरी आस्था के साथ धूमधाम से मनाया गया। व्रती महिलाओं ने बुधवार को निर्जला उपवास रखकर भगवान जीमूत वाहन की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना करते हुये अपने संतान के दीर्घायु होने की कामना की। व्रती महिलाओं ने भगवान जीमूत वाहन की कथा भी सुनी। सुबह से भगवान जीमूत वाहन के चारों चौकों पर व्रती महिलाओं ने पहुंचना शुरू कर दिया। सोना- चांदी और सुता से बना जिउतिया चढ़ाकर घी के दीपक जलाये और आस्था एवं परंपरा पूर्वक पूजा अर्चना की। व्रती महिलाओं ने उपवास रखकर अपने संतान के दीर्घायु होने की कामना की तथा शाम में शुद्धतापूर्वक स्नान करने के बाद पूजन- सामग्री लेकर पटवा टोली इमली तल चौक, बाजार चौक ,कसेरा टोली चौक एवं पुराना शहर चौक स्थित भगवान जीमूत वाहन की प्रतिमा के समक्ष पहुंची और प्रतिमा के समक्ष दिया जलाकर, रोली चंदन के साथ सोना-चांदी या धागे की बनी जिउतिया रख कर पूजा अर्चना की।
One Comment