
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर सरकार एवं पुलिस प्रसाशन के निर्देशानुसार ज़िले भर में शराब के सेवन, वितरण एवं परिवहन की रोकथाम को लेकर लगतार छापेमारी की जा रही है। इसी सिलसिले में अंबा थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शराब के बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार भारती ने बताया कि वाहन जांच के दौरान ऐरका चेक पोस्ट से वाहन जांच के क्रम में दो तस्करों के पास से 286 कार्टून से भरे 8256 बोतल शराब बरामद किया गया जिसका कुल मात्रा 2541.6 लीटर है। पूछताछ करने पर तस्करों ने खुद को पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के हथियाही निवासी चालक राजा कुमार और उसी थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव निवासी अखिलेश कुमार बताया है। इन दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनीयम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष की माने तो पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराबबंदी कानून को तोडऩे वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जो भी इसकी जद में आएंगे पुलिस न सिर्फ उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी बल्कि, उनकी संपत्ति भी जब्त होगी।
3 Comments