
औरंगाबाद। बाइक सवार युवक से तीन अज्ञात अपराधियों ने रॉड से मारपीट कर बाइक छीन कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना मुफसील थाना क्षेत्र के विजहर मोड़ के समीप की है। मंगलवार की रात्रि करीब 9:30 बजें अंबा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी राजेश्वर प्रसाद जयसवाल के पुत्र राजेश कुमार जयसवाल औरंगाबाद से अपने घर डुमरा जा रहे थे की इसी क्रम में तीन अज्ञात अपराधीयों ने विजहर मोड़ के समीप एनएच 139 पर खड़े होकर राजेश कुमार जयसवाल को रोकने का इशारा किया जब बाइक सवार गाड़ी रोक दी तो अपराधियों ने बाइक से चाभी निकाल बाइक सवार को जाने को कहा लेकीन बाइक सवार ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने रॉड से मारपीट की और हीरो स्प्लेंडर बाइक छीन फरार हो गए जिसकी सूचना उन्होंने मुफसील थाना को दी और अज्ञात तीन अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई कर बाइक उपलब्ध करवाने की मांग की है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।