औरंगाबाद। महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। चार लोगों के खिलाफ जहर देकर हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में मृतक के दामाद ओबरा थाना क्षेत्र के डिहरा गांव निवासी रामबीर सिंह ने परिजनों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। यह घटना माली थाना क्षेत्र के करहरी गांव का है। दामाद ने थाना में लिखीत आवेदन देकर कहा कि उनके ससुर चरित्र सिंह की तीन शादीयां हुई है, जिसमें हमारी सास मृतक 60 वर्षीय सोनमतिया देवी उनकी दूसरी पत्नी है। परिवारिक कहल में ससुर और उनकी तीसरी पत्नी सरस्वती देवी उनका बेटा अशोक सिंह व पत्नी कांति देवी ने जहर देकर हत्या कर दिया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। जांच के उपरांत मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल वादी के आवेदन पर थाना काण्ड संख्या 82/21 के तहत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।