औरंगाबाद। सरकार के सख्त निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण मतदान एवं अपराध नियंत्रण को लेकर फेसर थाना की पुलिस द्वारा शराब के खिलाफ चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान में शुक्रवार की देर शाम थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मोड़ से एक हीरो स्प्लेंडर बाइक को रोककर डिक्की की तलाशी ली गई जिसमें 300 एमएल के 4 बोतल टंच देशी शराब बरामद किया गया और 3 बाइक सवार को हिरासत में ले थाना लाए गए। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस प्रशासन शराबबंदी कानून को प्रभावी तरीके से सख्त बनाये रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में देशी शराब के साथ तीन बाइक सवार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर जिनकी पहचाना ठेगवा गांव निवासी अरुण कुमार, महावीर यादव एवं द्वारिक यादव के रूप में की गई है। इन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इस धंधे में जो भी पकड़े जायेंगे। उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
Related Articles
Check Also
Close
-
कर्मियों के अभाव में चल रहा है अंचल कार्यालयMarch 27, 2022
-
क्रिसमस-डे पर सल्लू खान ने मिशन स्कूल के शिक्षकों को दी बधाईDecember 25, 2021
-
एनडीए प्रत्याशी का खुला चुनाव कार्यालय, दिखायी एकजुटताMarch 26, 2022