
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर निवासी कर्नल प्रेम बहादुर सिंह का अकास्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजित की गई। शोक सभा की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कमेटी औरंगाबाद के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कर्नल प्रेम बहादुर सिंह एक कर्तव्यनिष्ठ, सामाजिक, व्यवहारिक एवं उसूल के पक्के व्यक्ति थे। उनका असमय चला जाना जम्होर वासियों के लिए अपूरणीय क्षति है। जम्होर विकास मंच के संयोजक सुरेश विद्यार्थी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कर्नल प्रेम बहादुर सिंह का व्यक्तित्व विशालता का द्योतक था। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में सुजीत कुमार सिंह, राणा सुनील सिंह, राजीव कुमार सिंह,राम पुकार ओझा, गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।