
डी.के यादव
गया। पंचायत चुनाव 2021 को लेकर कई जिला परिषद प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी कोंच क्षेत्र संख्या – 2 से भावी प्रत्याशी के रूप में कर चुके हैं जिसमें एक उम्मीदवार ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ एक बैठक आयोजित कर अपने नाम के प्रस्ताव को स्वास्थ्य का हवाला देते हुए वापस ले लिया। बैठक का आयोजन राजद युवा अध्यक्ष सुजित यादव के आवास पर ददरेजी में किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष कोंच सुरेश यादव ने की जिसमें राजद नेता सह कोंच उतरी के भावी जिला परिषद प्रत्याशी पति रमेश कुमार यादव भी उपस्थित रहे। बैठक में राजद नेता रमेश यादव ने कहा कि कोंच उतरी क्षेत्र संख्या-1 से जिला परिषद के लिए मेरी पत्नी की तैयारी बीते कई माह से जारी था जिसमें लोगों का प्रचंड आशीर्वाद व सहयोग मिल रहा था। लेकिन बीते कुछ माह पहले मेरी दुर्घटना हो जाने की वजह से अबतक चिकित्सक के देखरेख में हूँ और पूर्ण रूप से स्वस्थ न होने के कारण लोगों की एक सहमति बनी कि स्वास्थ्य को देखते हुए आराम की आवश्यकता है जिसके कारण मैं अपनी पत्नी सिन्धु कुमारी के नाम को वापस करता हूँ। उन्होंने चुनाव न लड़ने की घोषणा की और उन्होंने यह भी साफ किया है कि फिलहाल मैं किसी भी उम्मीदवार को समर्थन नहीं किया हूँ। वहीं , उनके समर्थकों ने बताया कि कोंच उतरी क्षेत्र से अन्य उम्मीदवारों का फीडबैक लिया जाएगा। उसी के आधार पर शीघ्र ही लोगों के बीच जानकारी दे दी जाएगी। मौके पर राजद महानगर अध्यक्ष जीतेन्द्र यादव, उदय यादव, रवि रंजन सांवरिया, कौशल दास, सुधीर यादव, जीतेन्द्र यादव (पंचायत समिति सदस्य),मंटू यादव, देवी यादव, विनोद यादव, गाँधी जी, उमेश यादव , दिनेश पासवान , विमलेश यादव , संजय यादव, मनोज मंजिल सहित अन्य लोग शामिल रहे।
– डी के यादव