राजनीति

जिला परिषद में सिन्धु कुमारी ने दिया ललिता कुमारी को समर्थन, कार्यकर्ताओं में उत्साह

      डी.के यादव

गया। कोंच उतरी क्षेत्र से जिला परिषद की उम्मीदवारी को लेकर अटकलें दूर कर दी गई है। प्रत्याशी से अपने नाम को वापस लेने के बाद सिन्धु कुमारी के पति रमेश यादव ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए मंगलवार की दोपहर 12 बजे कहा कि स्वास्थ्य को देखते हुए मैंने अपनी पत्नी के नाम को बीते रविवार की दोपहर ददरेजी में हुए एक बैठक में वापस लिया था और समर्थन के सवाल पर यह भी कहा था कि कुछ दिनों के बाद कोंच उतरी के कार्यकर्त्ताओं से विचार विमर्श कर जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बबन यादव हमसबों के बीच का एक अच्छे नेता हैं। हमारी हर प्रकार से मदद उनके लिए है। वहीं , सुरेश यादव ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए कहा कि कोंच उतरी से जिला परिषद में उम्मीदवार को लेकर प्रखंड सहित पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं से वार्ता की गई। जिसमें जिला परिषद कोंच क्षेत्र संख्या – 1 के लिए ग्राम चतुरी बिगहा निवासी ललिता कुमारी को समर्थन दिया गया। वहीं , सुरेश यादव ने कहा कि ललिता कुमारी एक योग्य महिला उम्मीदवार हैं। जो स्वास्थ्य विभाग में सेवा देकर आयी हैं। उनके पुत्र बबन यादव एक कुशल समाजसेवी और कर्मठ वफादार नेता हैं। जो कई वर्षों से लगातार समाज हित में क्षेत्र को सींचते आ रहे हैं। इसलिए उन्हें इसबार जिला परिषद में जिताने के लिए एक सहमति बनी है ताकि क्षेत्र का विकास हो सके। वहीं , इस संबंध में लालू के हनुमान नाम से प्रसिद्ध लोकप्रिय नेता बबन यादव ने बताया कि छात्र जब पढ़ता है और उसके बाद जब परीक्षा का परिणाम आता है तो उसे बेहद खुशी होती है उसी प्रकार से मुझे भी 20 वर्षों से तपस्या और मेहनत का फल देवता रूपी जनता ने दिया है। जिसका मैं तमाम कोंच क्षेत्र के लोगों को आभार प्रकट करते हुए आदर प्रणाम करता हूँ। हम अपने क्षेत्र में जहां जहां समस्याएं हैं उसे दूर करूँगा। वहीं बबन यादव का नाम क्षेत्र में आ जाने से कार्यकर्त्ताओं और लोगों में उत्साह है। वहीं, बबन यादव को समर्थन मिलने पर प्रेम शर्मा, सुजित यादव , दिलीप कुमार दिलेर, मनोज यादव, रवि रंजन सांवरिया , रामाशीष मिस्त्री, जॉर्ज प्रथम, कौशल दास, जितेंद्र यादव , विनय दास, लक्ष्मण पासवान, दिनेश प्रसाद, रामचंद यादव सहित अन्य लोगों ने खुशी जाहिर की है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer