
औरंगाबाद। बारुण प्रखंड स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय तकीनगर के प्रांगण में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत विद्यालय में टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक क्रियान्वित हुआ। प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान में ग्रामीणों ने सहयोग पूर्ण भूमिका निभाई। टीकाकरण अभियान के संचालन में इंदु प्रभा,नीशि कुमारी,तेतरी कुमारी,आशा मीना कुमारी, हलखोरी सिंह, मुन्ना कुमार एवं अन्य ने विशेष भूमिका निभाई।प्रधानाध्यापक ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। टीकाकरण के बाद ही हम सुरक्षित हो सकते हैं। आज के टीकाकरण अभियान में लगभग 80 लोगों का टीकाकरण किया गया।