
– डी के यादव
कोंच। प्रखंड में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण तथा उप मुखिया व उप सरपंच के चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस आशय की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने दी है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम कल से 31 दिसंबर तक होना है जिसमें प्रतिदिन दो से तीन पंचायतों का शपथ ग्रहण व चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित है।जानकारी देते हुए बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि पहले दिन 25 दिसम्बर को असलेमपुर व गरारी पंचायत, 26 दिसम्बर को गौहरपुर व खजूरी पंचायत, 27 दिसम्बर को परसावां व उतरेंन पंचायत, 28 दिसम्बर को काबर , आँती व चबुरा पंचायत, 29 दिसम्बर को कुरमावां , कोंच व श्रीगाँव पंचायत, 30 दिसम्बर को तिनेरी , अदई व मंझियावां पंचायत, 31 दिसंबर को केर , कोराप व सिमरा पंचायत के निर्वाचित मुखिया, सरपंच , वार्ड सदस्य के शपथ ग्रहण के बाद उप मुखिया तथा उप सरपंच का चुनाव होगा। इसके लिए साढ़े 10 से ढाई बजे तक का समय निर्धारित है। यह आयोजन प्रखंड कार्यालय के किसान भवन कक्ष में होगा।
चल रही जोड़ – तोड़ की राजनीति : प्रमुख – उप प्रमुख समेत उप मुखिया व उप सरपंच के चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। विभिन्न पदों के लिए जोड़ – तोड़ की राजनीति चल रही है। संभावित उम्मीदवार इसके लिए दमखम लगा रहे हैं। यह चुनाव निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच होना है। ऐसे में संभावित उम्मीदवार वोटर प्रतिनिधियों से लगातार संपर्क साध रहे हैं और उन्हें अपने पाले में लेने का प्रयास कर रहे हैं।