
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया गोली कांड एवं पीट-पीटकर हत्या के एक आरोपी धेवही गांव निवासी रवि कुमार को दाउदनगर थाना की पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दी है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि हत्या के अभियुक्त रवि कुमार को गोली लगने के बाद पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा था डॉक्टर के छुट्टी देने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पिछले सप्ताह हुई गोलीबारी और मारपीट में हुई हत्या के बने 11 अभियुक्त में से एक अभियुक्त रवि कुमार को जेल भेज दिया गया है। बाकी फरार अभियुक्त को छपमारी किया जा रहा है। अनुसंधानकर्ता बीरेंद्र कुमार पासवान ने बताया जांच पड़ताल के बाद पता चल रहा है कि घटना का कारण इंदिरा आवास के लिये कमीशन की पैसा देने तथा लेने के बात को लेकर आपसी में दोनों आपस मे भिड़े थे इसी कारण इतनी बड़ी घटना का अंजाम दिया गया है जिसमें एक आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है। बाकी के लिए कई जगह पर छापामारी किया जा रहा है। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने कहा कि हत्या में शामिल कोई भी हत्यारा बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही गिरफ्तार कर सभी को जेल भेजा जाएगा। इस गोलीबारी की घटना तीन व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं तथा एक व्यक्ति डब्लू यादव को पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया था।
One Comment