मगध हेडलाइंस

वैक्सीनेशन के लिए मेगा कैम्प कल, तैयारी पूरी

डीके यादव
गया। कोंच प्रखंड में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। ऐसे में एक बार फिर 17 सितंबर को मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। इस दौरान वैक्सीनेशन से वंचित लोगों को वैक्सीनेशन के द्वारा लाभान्वित किया जाएगा। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कोंच प्रदीप कुमार चौधरी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मो वसिमुद्दीन ने बताया कि इसके लिए प्रखंड के 31 सेंटर बनाया गया है। इसमें सीएचसी में तीन सेंटर सहित प्रखंड के कंचनपुर, तुतुरखी, अदई, अहियापुर देवी मंदिर, आँती, अमरा, खैरा देवी मंदिर, पाली, बिजहारा , बिजहरी , मंगरौर, गरारी, अदोपुर, मीठापुर, खवासपुर, भाम, खजूरी, नरसिंहपुर, मुंडेरा, निघई, टनकुप्पा , बलवापर एल, एकरिया , तरारी, देवरा बाज़ार, रूपसपुर, परसावां, शिव मंदिर सिंघडा, पंचायत सरकार भवन मंझियावां, कराई एवं बाली गांव में मेगा कैम्प का आयोजन किया जाना है। इन सभी सेशन साइट पर सुबह 8 बजे से ही वैक्सीनेशन हर हाल में प्रारंभ कर दिया जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड 19 टीकाकरण का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रत्येक सेंटर पर दो वैक्सिनेशन टीम सहित कई वैक्सिनेशन टीम को लगाया गया है। इसके साथ ही इन सेंटरों पर डाटा ऑपरेटर को लगाया गया है जो वैक्सीन लेने वाले लोगों का डेटा ऑनलाइन करेंगे। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से दूसरे डोज लेने वाले लाभार्थियों को सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। ताकि लोग आसानी से दूसरा डोज का वैक्सीनेशन कराकर सुरक्षित रहें। उन्होंने वैक्सीनेशन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करना आवश्यक बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer