विविध

शिक्षा परिवर्तन का एक सशक्त हथियार: डीसीएलआर

औरंगाबाद। कादरी इंटर स्कूल में सोमवार को एक समारोह का आयोजन कर विद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही बीपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर चयनित होने वाले संस्था के पूर्ववर्ती छात्र बलवंत कुमार को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीसीएलआर संजय कुमार, बीडीओ योगेंद्र पासवान समेत अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। समारोह में मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने वाली छाया कुमारी और दूसरे स्थान पर रहने वाली रूबी कुमारी तथा इंटरमीडिएट साइंस में प्रथम स्थान पर रहने वाली शिवानी कुमारी, द्वितीय स्थान पर रहने वाली पूजा कुमारी, इंटरमीडिएट कला में प्रथम स्थान पर रहने वाली अशरफी परवीन एवं दूसरे स्थान पर रहने वाली माही मजहबी को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। अध्यक्षता करते हुये प्रधानाध्यापिका राधा कुमारी ने कहा कि इन छात्र-छात्राओं ने बेहतर उपलब्धि हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। अपने संबोधन में डीसीएलआर ने कहा कि शिक्षा परिवर्तन का एक सशक्त हथियार है। इससे बड़ी बड़ी बाधाएं दूर हो जाती हैं। जज्बा और धैर्य रखना है। बच्चों को यह बात ध्यान रखना चाहिये कि अपने घर- परिवार का मान सम्मान बढ़ाने के लिये उन्हें पढ़ाई करनी है। सीमित आय गरीबी संसाधन हीनता सारी चीजें सफलता प्राप्त हो जाने पर गौण हो जाती हैं। बीडीओ योगेंद्र पासवान ने कहा कि शिक्षक बच्चों को उत्थान का मार्ग बताते हैं। अनुशासन पूर्वक मेहनत करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह एवं राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज ने विद्यालय के प्रदर्शन की सराहना करते हुये उम्मीद जताया कि आगे भी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र कुमार ने किया। मौके पर शिक्षक तनवीर अहमद, शशि कुमार, संतोष कुमार, मो. नौशाद, मो. फिरोज, राजीव कुमार, संतोष कुमार, रेखा कुमारी, रीता कुमारी, नरगिस बानो, माया कुमारी, धीरेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer