
औरंगाबाद। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर पुलिस निरिक्षक विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पंचायत चुनाव के मद्देनजर सलैया थाना परिसर में विभिन्न थानों का शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान देव थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा, सलैया कमलेश पासवान, ढ़ीबरा प्रमोद कुमार एवं मदनपुर संजय कुमार ने भाग लिया। पुलिस निरिक्षक ने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नही की जाएगी। शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों तथा समाज के अग्रणी लोगों से आगे आने तथा प्रशासन को सहयोग करने की अपील किया है। कोई भी व्यक्ति चुनावी प्रक्रिया के दौरान विघ्न न डालें। आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें तथा पुलिस प्रशासन की मदद करें।
One Comment