
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। पूर्व सैनिक संघ की एक बैठक मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में दाउदनगर अनुमंडल अध्यक्ष जनेश्वर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें संगठन के एकजुटता पर बल दिया गया और अधिक से अधिक संख्या में पूर्व सैनिकों को संघ से जोड़ने का निर्णय लिया गया। पेंशन, राशन कार्ड समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी। शहर के वार्ड संख्या पांच निवासी शहीद प्रमोद सिंह यादव के स्मारक निर्माण कराने की बैठक में चर्चा की गयी। मौके पर सचिव राजाराम सिंह, उपाध्यक्ष राम विनय भगत, कैप्टन उमेश सिंह यादव, सूर्यदेव सिंह, विजय सिंह, दिनेश्वर सिंह, केशव सिंह, राणा प्रताप सिंह, भगवान सिंह, रामप्रवेश सिंह, अरविंद कुमार यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।