राजनीतिविविध

विद्यार्थी परिषद द्वारा शिक्षक दिवस पर प्रतियोगी छात्रों को किया गया सम्मानित

औरंगाबाद। बारूण उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में अभाविप के द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता को लेकर डॉ. राधाकृष्णन के जन्मोत्सव व शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरस्कार सम्मान समारोह के दौरान उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रंजन कुमार और संचालन ज्ञानरंजन ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथि युवा राजद प्रदेश महासचिव डॉ.चन्दन कुमार, प्रधानाचार्य शैलेंष शास्त्री, छात्र संघ अध्यक्ष आशिका सिंह, प्रांत के प्रमुख पुष्कर अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर डॉ.राधाकृष्णन एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट किया गया। राजद युवा प्रदेश सचिव डॉ. चंदन कुमार ने अभाविप की क्रिया क्लापो को सरहाते हुए कहा कि प्रतियोगिता के भावना से बच्चों का मानसिक व ज्ञान का विकास होती है। शिक्षा का संचार भी होता है। मनुष्य बिना ज्ञान के पशु के समान है। शिक्षक हमारे उतम समाज के निमार्ण कर्ता है। इसलिए शिक्षा और शिक्षक का आभाव न हो। अभाविप छात्रसंघ के अध्यक्ष आशिका सिंह ने कहा कि अभाविप एक ऐसे प्लेटफार्म है जिसके द्वारा देश को मजबूती दिलाने के लिए संकल्पित अभाविप के हर कार्यकर्ता तन मन से लगे है। शिक्षा का विस्तार और सुन्दर समाज का निर्माण मे अभाविप का अहम भूमिका है। सदस्यता अभियान चल रही है आप सभी समुह से जुड़े रहे क्योंकि एकता मे ही बल है। छात्रों के कला कौशल के लिए सदैव खेल प्रतियोगिता होते रहे है व कराटे का आभ्यास चलता रहता है। कहा कि लड़कियों के लिए कराटे का प्रशिक्षण जल्द ही शुरू होगा। आत्मरक्षा के लिए कराटे का ज्ञान जानने आवश्यक है। बेटियां हर जगह आगे बढ़ रही है। वही शैलैष शास्त्री ने भी भारतीय संस्कृति, शिक्षा, शिक्षक और छात्र जीवन पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान भारत जानो प्रतियोगिता के टोप टेन में सोनू कुमार शर्मा, शंतु कुमार, श्रेया सिंह, निरज कुमार, कुंदन कुमार, प्रिंस कुमार , सचिन कुमार, प्रविण कुमार, सुमंत कुमार, विकास कुमार को मोमेंटो भेंट कर सम्मान दिया। वहीं प्रतियोगिता में सफल 44 छात्रों को भी संतावना पुरस्कार दिया गया। मौके पर नगर मंत्री कुणाल कुमार, अंजली पांडेय, जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, अभिमन्यु पांडेय, ज्योतष्ना कुमारी, पूजा कुमारी के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer