औरंगाबाद। मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में एक 70 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक दो बच्चों के बीच मंगलवार को कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला बड़ों के बीच पहुंच गया और दो पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। यह मामला ओबरा थाना क्षेत्र के चपरा गांव की है। जहां एक पक्ष के जगमोहन यादव मारपीट की घटना में बुरी तरह घायल हो गया जिससे उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया ग्रामिणों द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र के चपरा में बच्चों को लेकर मामूली विवाद में एक वृद्ध की मारपीट कर घायल कर दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के आलोक में घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को को कब्जे में लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना में परिजनों ने गांव के ही दिलीप यादव, नन्हक यादव, श्लोक यादव अन्य महिला समेत सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close
-
सड़क हादसे में युवक की मौत, कार जब्त, चालक फरारDecember 21, 2021