
औरंगाबाद। ओबरा थाना की पुलिस ने भरूब से एक युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार की है। पुलिस ने युवक पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि पंचायत चुनाव के संदर्भ में मादक पदार्थों के सेवन वितरण एवं परिवहन के खिलाक चलाएं जा रहे जांच अभियान में सूचना प्राप्त हुई की उस गांव में गांजे का कारोबार किया जा रहा है जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने राजा कुमार के पास से 100 ग्राम गांजा बरामद की और पूछ ताछ करने पर उसने संलिप्ता स्विकार की है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया और संबंधित धाराओं के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक अन्य जगह से अवैध गांजा लाकर पुड़िया बना कारोबार करता था।