
औरंगाबाद। बिहार सरकार के द्वारा किसानों को दो एकड़ पर एक बोरा यूरिया खाद देने की आदेश पर जिला पार्षद शंकर यादवेन्दू ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यूरिया खाद को लेकर हाहाकार मचा है। किसान खाद के लिए बेचैन हैं परंतु उन्हें नहीं मिल रहा है। एक माह से किसान खाद के लिए लंबी कतार लगा रहे हैं। कहा कि यह किसानों को नाहक परेशानी बढ़ाई जा रही है। ये सरकार बिलकुल अव्यवहारिक है। एक तरफ किसान कोरोना की मार झेल रहे है, वहीं दूसरी तरफ किसानों के खिलाफ सरकार मनमानी कर रही है, और तो और करेंट रशिद कटवाने की बात कर रही है। दो एकड़ पर एक बोरा खाद देने की बात कर रही है। बगैर रसीद के किसानों को खाद न देने की बात कहीं गई है। सरकार में बैठे लोग किसान तो है नहीं इसलीए किसानों की दर्द वे क्या समझे। हम इसका कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से मांग करते है इस नियम को शिथिल करते हुये किसानों को उचित मात्रा में खाद की आपूर्ति की जाए।