
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर प्रखंड के महात्मा गांधी खेल मैदान पर लाला आमौना में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें औरंगाबाद जिले की अंबा और रोहतास जिले के डालमियानगर के फुटबॉल टीमों के बीच मुकाबला हुआ। मैच काफी रोमांचक रहा और मैच ड्रा हुआ। अंत में मैच का निर्णय टॉस के माध्यम से किया गया। मैच का उद्घाटन ओबरा विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी रह चुके समाजसेवी डॉ प्रकाशचंद्रा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल आपसी भाईचारा एवं एकता का प्रतीक है। खेल हमें सिखाता है कि एक दूसरे के बीच प्रतिस्पर्धा होने के बावजूद एक- दूसरे के शुभचिंतक होते हैं, मित्र होते हैं। किसी भी क्षेत्र में जो स्पर्धी हैं, उनसे बेहतर करने का प्रयास जरूर करें। लेकिन उनसे ईर्ष्या नहीं करें। इससे पहले आयोजकों द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर व माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथि के रूप में डॉ अरविंद कुमार एवं भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी मौजूद थे। आयोजकों में शामिल मनीष कुमार, अजीत कुमार, सुजीत कुमार, रवि रंजन कुमार ,दीप रंजन कुमार, चितरंजन कुमार, अंकित कुमार, विनोद कुमार, अजीत आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कपिलेश्वर विद्यार्थी ने किया।