
औरंगाबाद। जिला अधिवक्ता संघ औरंगाबाद की कार्यकारिणी चुनाव के लिए कचहरी परिसर में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। विभिन्न पदों के लिए दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं को अपने पक्ष में लामबंद करने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। चुनाव प्रचार के मामले में विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान में ज्यादा तेजी दिखाई है। आलम यह है कि बढ़ते ठंड में भी सुबह 10 बजें से शाम 5 बजें तक व्यवहार न्यायालय परिसर में काफ़ी गहमागहमी रहती हैं। 23 दिसंबर को मतदान होगा और 25 दिसंबर को चुनावी परिणाम घोषित होगा।