– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: मदनपुर ( औरंगाबाद ) आज यानी की 5 सितंबर भारत के पहले उप राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंति पर मदनपुर प्रखंड में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस सिलसिले मे मदनपुर मेला रोड़ में संचालित संटू मैथमेटिक्स क्लासेस मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कोचिंग के डायरेक्टर संटू कुमार ने की। कार्यक्रम मे मदनपुर स्थित सीआरपीएफ बटालियन ई/47 के इंस्पेक्टर संजय पासवान मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 48 जन्म दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए केक काटा। इस दौरान उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे के रूप में मनाते हैं। यह दिन भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है।शिक्षक दिवस, शिक्षकों के उल्लेखनीय योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। हमारी संस्कृति में माता-पिता के बाद गुरु को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। गुरु न सिर्फ बच्चों को शिक्षित करता बल्कि बच्चों के जीवन की दशा और दिशा को बदलने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।शिक्षक दिवस पर कोचिंग से एसएससी (जीडी) में 6 छात्रों का चयन विभिन्न पदों पर हुआ है उन्हे इंस्पेक्टर संजय पासवान व डायरेक्टर संटू कुमार के द्वारा मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।साथ सेंटर मे आयोजित परीक्षा मे सफल छात्रों को भी सम्मानित किया गया। इसके बाद डायरेक्टर ने छात्रों को शिक्षक दिवस की शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सम्मान समारोह के बाद कोचिंग के छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किया गया। इस दौरान सहायक शिक्षक पिंटू कुमार,समाजसेवी दीपक कुमार, आनंद कुमार आदि सहित सैकड़ों छात्र व छात्रायें उपस्थित रहे।