डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर पुलिस ने अंछा मोड़ के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के पास से चोरी की एक बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में कमलेश कुमार और अंगद कुमार शामिल हैं, ओबरा थाना क्षेत्र के महादेवा गांव के निवासी हैं। इनके पास से सफेद रंग की अपाची बाइक जब्त की गयी है। प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिलि कि बैंक की शाखा के आस-पास कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं। इस सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो पुलिस को देखते ही दोनों युवक बाइक स्टार्ट करने लगे। इसी दौरान पुलिस ने रुकवा कर पूछताछ किया। युवकों द्वारा पुलिस बताया गया कि बाइक चोरी की है। उसके बाद बाइक को जप्त कर थाना लाया गया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच पड़ताल के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।