
औरंगाबाद। भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय के क्लब रोड स्थित जिला पेंशनर समाज के द्वारा सभा कक्ष में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जिले के प्रत्येक प्रखंड के पेंशनर समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाध्यक्ष एवं लोक समिति के प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह, मुख्य अतिथि प्रो. शिवपूजन सिंह, जेपी सेनानी सह खादी ग्राम उद्योग के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक धर्मजीत सिंह, बैजनाथ सिंह एवं पेंशनर समाज के सचिव महेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रुप से किया। इसके बाद डॉ. राधाकृष्णन के तैल चित्र पर सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया। साथ ही उनके जीवन कृतियों पर प्रकाश डालते हुए समाज में देश में उल्लेखनीय योगदानों को याद किया गया और अतिथियों को फूल माला पहनाकर एवं शौल प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामनाथ सिंह ने किया। इस दौरान सम्मानित होने वालों में दैनिक जागरण से सनोज पांडे, प्रभात खबर से सुजीत कुमार सिंह, हिंदुस्तान से सुबोध कुमार सिंह, नव बिहार टाइम्स से उप संपादक अजय कुमार श्रीवास्तव तथा कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार थे। कोरोना काल में उल्लेखनीय योगदान के लिए जिला स्वास्थ्य समिति के मनोज कुमार को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षक मथुरा सिंह, कृष्णा सिंह, सुमित्रानंदन पंत, मानिक चंद्र वर्मा, योगेंद्र सिंह, रामकुमार सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक छेदी बैठा, महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ ललित मोहन सिंह, संयुक्त सचिव श्रीराम सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक रामस्वरूप यादव के अलावा सैकड़ों की संख्या में पेंशनर समाज के सदस्य उपस्थित थे।
One Comment