
औरंगाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को नबीनगर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने बाइक मार्च किया। शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं निष्पक्ष मतदान के उद्देश्य से पुलिस द्वारा चंद्रगढ़ एवं तोल पंचायत में बाइक मार्च किया गया। इस दौरान ग्रामीणों से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का अपील किया गया है। साथ में उन्होंने हिदायत दी है कि किसी भी उम्मीदवार द्वारा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कई शस्त्र बल मौजूद थे।