
औरंगाबाद। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत होने से परिजनों में मचा कोहराम। इन परिस्थिति में शव मिलने से परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा चुकी हैं। मृतक की पहचान मोहनगंज निवासी अमित चौधरी के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि मोहनगंज निवासी अमित चौधरी का मौत हो चुकी हैं जिसके आरोप में मृतक के परिजनों ने चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। मुकदमा दर्ज कर उनकी छानबीन की जा रही है। वैसे मामला संदिग्ध है, छानबीन के उपरांत ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।
2 Comments