
औरंगाबाद। कुटुंबा प्रखंड के भरौंधा पंचायत अंतर्गत कुसमा बसडीहा गांव में शुक्रवार को अधिकारियों ने मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना का लाभ दिलाने हेतू सर्वे किया। स्थानीय प्रतिनिधि नीतीश कुमार ने बताया कि पंचायत में काफी वंचित समाज के डोम-मुसहर है। ये काफ़ी गरिब है, इन्हें मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना का लाभ मिले ताकि वे अपने परिवार का अच्छे से भरण पोषण कर सके।
उन्होंने कहा कि यदि इन लोगों को इस योजना का लाभ इन्हें मिलता है तो काफी सहूलियत होगी और इसके पक्के की छत का सपना भी पूरा हो सकेगा। ये लोग खुले में गुजर बसर करने को विवश है। अधिकारियों से बातचीत में नितिश ने इस योजना के तहत लाभ दिलाने की आग्रह किया। कहा कि इन सभी को लाभ दिलाने के लिए डीएम से भी मुलाकात करूंगा एवं संबंधित मांग पत्र दूंगा।